live
S M L

NBFC में नकदी संकट दूर करने के लिए रिजर्व बैंक की पहल का उद्योग जगत ने किया स्वागत

इन उपायों के तहत बैंक एनबीएफसी और एचएफसी को जितना अधिक कर्ज देंगे उन्हें उसी के बराबर अपने पास की सरकारी प्रतिभूतियों को रिजर्व बैंक के पास रख कर उसके आधार पर कर्ज लेने के लिए इस्तेमाल की छूट होगी

Updated On: Oct 20, 2018 03:53 PM IST

Bhasha

0
NBFC में नकदी संकट दूर करने के लिए रिजर्व बैंक की पहल का उद्योग जगत ने किया स्वागत

आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को अधिक से अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को प्रोत्साहित करने की पहल की है. शनिवार को पूरे उद्योग जगत ने आरबीआई के इस पहल का स्वागत किया.

उद्योगों का मानना है कि रिजर्व बैंक के इस कदम से एनबीएफसी में नकदी का संकट दूर करने में मदद मिलेगी. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिजर्व बैंक के इस कदम से यह भी संदेश जाएगा कि एनबीएफसी को लेकर हाल के घटनाक्रमों से किसी तरह की प्रणालीगत समस्या का संकेत नहीं है बल्कि यह केवल धारणा प्रभावित होने से जुड़ा मामला है जो कि एक बड़े एनबीएफसी के डिफाल्ट होने की वजह से प्रभावित हुई.

इन उपायों के तहत बैंक एनबीएफसी और एचएफसी को जितना अधिक कर्ज देंगे उन्हें उसी के बराबर अपने पास की सरकारी प्रतिभूतियों को रिजर्व बैंक के पास रख कर उसके आधार पर कर्ज लेने के लिए इस्तेमाल की छूट होगी. इससे बैंकों के पास कर्ज देने योग्य धन बढ़ सकता है और वे अधिक कर्ज सहायता देने की स्थिति में होंगे.

 50,000 से 60,000 करोड़ रुपए एनबीएफसी को ऋण के रूप में देने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे

यह सुविधा 19 अक्टूबर को एनबीएफसी/ एचएफसी पर बैंकों के बकाया कर्ज के स्तर से ऊपर दिए गए कर्ज के लिए होगी और आगामी दिसंबर तक जारी रहेगी.उम्मीद है कि इससे बैंकों के पास 50,000 से 60,000 करोड़ रुपए एनबीएफसी को ऋण के रूप में देने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.

एसोचैम के मुताबिक दीर्घकालिक ऋण देने वाली वित्तीय कंपनियों जैसे कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज और ढांचागत क्षेत्र को वित्तपोषण करने वाले एनबीएफसी के मामले में संपत्ति देनदारी असंतुलन अधिक मायने रखता है.  एनबीएफसी मॉडल एक खुदरा ऋण देने वाला मॉडल है जो कि दो से पांच साल की अवधि के लिए कर्ज देता है. इनमें संपत्ति देनदारी मामले में अंतर होना चिंता की बात नहीं है.

पिछले कुछ सालों के दौरान एनबीएफसी ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है. इनमें पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी उनके लिए तय न्यूनतम स्तर से भी ऊपर रहा है. यह वृद्धि उनकी बेहतर संपत्ति गुणवत्ता से भी परिलक्षित होती है.

बड़े पैमाने पर छोटे और मध्यम आकार के एनबीएफसी के लिए एक अलग पुनर्वित सुविधा खिड़की उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण होगा. भविष्य की वृद्धि के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi