त्योहारों का मौसम आने वाला है. इस मौसम की शुभ शुरुआत या यूं कहे आगाज फ्लिपकार्ट ने कर दी है. जल्द ही फ्लिपकार्ट साल का सबसे बड़ा सेल - 'बिग बिलियन डेज' लेकर आने वाला है. फिलहाल इस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सिलसिले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन आपको बता दें कि यह साल का सबसे बड़ा बम्पर सेल होगा.
फ्लिपकार्ट की साइट पर इसके नए टीजर बनकर अपलोड भी हो गए हैं और कंपनी इस सेल को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर #TheBigBillionDaysAreBack हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है.
We found the perfect superstars to announce The Big Billion Days. Watch the video to find out who it’s going to be! #TheBigBillionDaysAreBack pic.twitter.com/36tqgs3N36
— Flipkart (@Flipkart) September 21, 2018
अभी तक थोड़ी-बहुत जो भी जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह सेल हर साल की सेल से ज्यादा खास होगा. सेल में ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई जैसी कई सुविधाएं देने की बात सामने आ रही है.
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने सेल को देखते हुए एक कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया है. इस कॉन्टेस्ट में फ्लिपकार्ट के ऐप में यूजर्स को सेल के शुरू होने वाली तारीख का अनुमान लगाना है. अगर आपका अनुमान सही हुआ तो सेल के दौरान आपको कई खास ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा.
अब फ्लिपकार्ट ने तो अपने सेल की घोषणा कर दी. ऐसे में एमेजन क्यों पीछे रहे. एमेजन भी Great Indian Festival के नाम से महासेल शुरू करने जा रहा है. ऐसे में सेलिंग और मुनाफे की ट्रैफिक शायद बंट जाए.
लेकिन इन सब के बीच सबसे अधिक फायदा ग्राहकों को होने वाला है. ग्राहक दोनों ही वेबसाइट पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर का फायदा उटा सकेंगे.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके