live
S M L

अभी किराए के घर से ही चलेगी विराट की गृहस्थी, 34 करोड़ के फ्लैट की डील हुई रद्द

शादी के बाद अनुष्का के साथ हर महीने 15 लाख रुपए के किराए के फ्लैट में रह रहे हैं विराट

Updated On: Mar 23, 2018 03:33 PM IST

FP Staff

0
अभी किराए के घर से ही चलेगी विराट की गृहस्थी, 34 करोड़ के फ्लैट की डील हुई रद्द

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जुड़ी हर खबर इन दिनों सुर्खियों मे रहती है खबर थी कि फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद दिल्ली बॉय के नाम से मशहूर विराट अब मुंबई में फ्लैट खरीदने वाले हैं. इस आलीशान फ्लैट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए बताई गई थी.

विराट ने शादी से पहले ही यानी 2016 में मुबई के वर्ली इलाके  यह सुपर लग्जरी फ्लैट बुक कराया था. लेकिन अब खबर है कि विराट ने इस फ्लैट की डील को कैंसिल कर दिया है. समाचार पत्र इकॉनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक विराट ने 20 मार्च को ही 7000 स्क्वॉयर फुट के कॉरपेट एरिया वाले इस फ्लैट की कैंसिलेशन डीड तैयार कराके अगले दिन उसे जमा करा दिया है.

विराट अब वर्सोवा और बांद्रा के बीच के इलाके में एक पेंटहाउस खरीदने की योजना बना रहे हैं.

 

credit: virat kohli/instagram

credit: virat kohli/instagram

शादी के बाद से विराट अभी अनुष्का के साथ किराए के घर में रह रहे हैं. वर्ली इलके में डॉ एनी बेसेंट रोड पर इस फ्लैट का किराय 15 लाख रुपए प्रति महीने है. विराट ने पिछले साल अक्टूबर में ही इसे किराए पर लिया है और इसकी लीज 24 महीने के लिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi