live
S M L

नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 फीसदी घटा टीसीएस का मुनाफा

2018 की पहली तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 10 फीसदी घटकर 5,945 करोड़ रुपये रहा है।

Updated On: Jul 14, 2017 10:50 AM IST

FP Staff

0
नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 फीसदी घटा टीसीएस का मुनाफा

टीसीएस ने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 10 फीसदी घटकर 5,945 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 6,608 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीसीएस की रुपये में आय 0.2 फीसदी घटकर 29,584 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की रुपये में आय 29,642 करोड़ रुपये रही थी.

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीसीएस की डॉलर में आय 3.1 फीसदी बढ़कर 459.1 करोड़ डॉलर रही है. वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की डॉलर में आय 445.2 करोड़ डॉलर रही थी.

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 25.73 फीसदी से घटकर 23.4 फीसदी रहा है. टीसीएस ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है.

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीसीएस की बीएफएसआई बिजनेस से होने वाली आय 2.3 फीसदी, रिटेल और कंज्यूमर बिजनेस से होने वाली आय 2 फीसदी, लाइफ साइंस और हेल्थकेयर से होने वाली आय 4.7 फीसदी, मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस से होने वाली आय 3.8 फीसदी बढ़ी है.

पहली तिमाही में टीसीएस का वॉल्यू ग्रोथ 3.5 फीसदी और कॉन्सटेंट करंसी ग्रोथ 2 फीसदी रहा है. पहली तिमाही में एट्रीशन रेट 11.6 फीसदी पर रही है. पहली तिमाही में कंपनी के साथ 5 करोड़ डॉलर से अधिक की कैटेगरी का 1 नया क्लायंट जुड़ा है. साथ ही इस तिमाही 10 लाख डॉलर से अधिक की कटेगरी के 8 नए और 1 करोड़ डॉलर से अधिक की कैटेगरी के 12 नए क्लायंट कंपनी के साथ जुड़े हैं.

( साभार: मनीकंट्रोल )

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi