live
S M L

कर्नाटक सरकार ने दिया झटका, कम होती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्स

कर्नाटक सरकार ने इस गिरावट के बीच पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है.

Updated On: Jan 04, 2019 08:01 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक सरकार ने दिया झटका, कम होती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्स

पिछले काफी वक्त से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. जिसके कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली हुई है. लेकिन अब लोगों को कर्नाटक सरकार ने झटका दे दिया है और सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब कर्नाटक सरकार ने इस गिरावट के बीच पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स को बढ़ा दिया है.

कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम संशोधित किए हैं. दरअसल, पिछले काफी वक्त से सरकार के रेवेन्यू में पेट्रोल, डीजल के दाम गिरने के कारण कमी आ गई थी. जिसके बाद अब सेल्स टैक्स में इजाफा किया गया है. अब पेट्रोल पर 28.75 फीसदी की बजाय 32 फीसदी और डीजल पर 17.73 फीसदी की बजाय 21 फीसदी की रेट से टैक्स लगेगा.

टैक्स में बदलाव के बाद अब कर्नाटक में पेट्रोल 70.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा. वहीं सरकार का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी भी कम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi