live
S M L

रेरा के मामले दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने पर सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला

केंद्र ने कहा है कि रेरा से जुड़े सारे केस दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किए जाएं

Updated On: Aug 30, 2017 06:30 PM IST

Bhasha

0
रेरा के मामले दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने पर सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को रियल इस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) की वैधता को चुनौती देने वाली अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किए जाने की याचिका पर सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका केंद्र सरकार ने डाली है. सरकार ने इस मामले को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली जस्टिस अमिताभ राय और जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच के आगे उठाया.

केंद्र ने कहा कि इस एक्ट को चुनौती देने वाली 21 याचिकाएं देशभर के अलग अलग हाईकोर्ट में लंबित हैं जिन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.

बेंच केंद्र की याचिका पर सुनवाई करने को राजी हो गया है और सुनवाई की तारीख चार सितंबर तय की है. रेरा संसद से पारित होने के एक साल बाद एक मई, 2017 को लागू किया गया था.

रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

एक्ट के मुताबिक, डेवलपरों, प्रोजेक्ट और एजेंटों को 31 जुलाई तक अपनी परियोजनाओं का रियल इस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. रजिस्टर नहीं करवाई गई किसी भी परियोजना को रेरा द्वारा अमान्य माना जाएगा.

रेरा के तहत हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का अपना रेगुलेटरी ऑथोरिटी (आरए) होगा जो इस एक्ट के मुताबिक नियम बनाएगा. नई शुरू हुई परियोजनाएं और जारी परियोजनाएं जिनका कंप्लीशन या ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट हासिल नहीं किया गया है, वे सभी रेरा के अंतर्गत आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi