live
S M L

यूनिटेक एमडी संजय चंद्रा की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

होम बायर्स के साथ बेइमानी के आरोप में दोनों 9 अगस्त 2017 से जेल में बंद हैं

Updated On: Jan 23, 2019 04:18 PM IST

FP Staff

0
यूनिटेक एमडी संजय चंद्रा की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. होम बायर्स के साथ बेइमानी के आरोप में दोनों 9 अगस्त 2017 से जेल में बंद हैं.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन मीडिया रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की है जिनमें कहा गया है कि यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा और उनके भाई अजय को तिहाड़ जेल में टीवी, मिनिरल वॉटर और घर का कई सामान प्रयोग करने के लिए दिया जा रहा है. संजय चंद्रा और उनके भाई अजय पर घर खरीदने वालों से धोखाधड़ी का आरोप है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, 'क्या यह समानांतर प्रणाली जेल में चल रही है?' गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया था कि संजय चंद्रा और उनके भाई अजय जेल में आलीशान जिंदगी जी रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया था कि संजय चंद्रा और उनके भाई एलईडी टेलीविजन, नारियल पानी, मिनरल वाटर की पेटियां, बैडमिंटन रैकेट और अन्य घरेलू चीजों का जेल में इस्तेमाल कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi