live
S M L

JP लिमिटेड को 'सुप्रीम' आदेश, 15 जून तक 1000 करोड़ जमा कराए

कोर्ट ने कहा कि 15 जून तक यह अतिरिक्त राशि जमा नहीं किए जाने पर जेआईएल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी

Updated On: May 16, 2018 05:00 PM IST

Bhasha

0
JP लिमिटेड को 'सुप्रीम' आदेश, 15 जून तक 1000 करोड़ जमा कराए

सुप्रीम कोर्ट ने रियल्टी फर्म जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) को 15 जून तक अदालत की रजिस्ट्री में 1 हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि जमा करने का आदेश दिया है. इससे परेशान घर खरीदारों को उनका पैसा वापस सुनिश्चित होने में मदद मिलेगी.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह राशि जमा किए जाने की स्थिति में होल्डिंग कंपनी जेएल की अनुषंगी कंपनी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) की परिसमापन की कार्रवाई पर रोक रहेगी.

जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भी इस पीठ का हिस्सा थे. पीठ ने कहा कि 15 जून तक राशि जमा नहीं किए जाने की स्थिति में जेआईएल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह कंपनी शोधन अक्षमता कानून के तहत पहले से ऋण शोधन कार्रवाई का सामना कर रही है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जेएएल को निर्देश दिया था कि अदालत की रजिस्ट्री में वो 2 हजार करोड़ रूपए जमा करे. अब तक रियल एस्टेट फर्म ने 750 करोड़ रूपए जमा किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi