शुक्रवार को शेयर बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. इस गिरावट के चलते निवेशकों ने एक ही दिन में 4.19 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 792 अंक की गिरावट के साथ 34374 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 283 टूटकर 10316 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को अपनी म्यूचुअल फंड की एसआईपी बंद नहीं करनी चाहिए.
#Sensex closes at 34,376.99, down by 792.17 points pic.twitter.com/sMvGdKsIPn
— ANI (@ANI) October 5, 2018
शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपए डूब गए है. बता दें कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का पूंजीकरण 01 अक्टूबर को 1,45,42,638.89 करोड़ रुपए था जो कि 5 अक्टूबर यानी आज गिरकर 1,36,20,666.93 करोड़ रुपए पर आ गया है. इस लिहाज से निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
शेयर बाजार में गिरावट को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा माहौल में एसआईपी को बंद नहीं करने की सलाह ही सही साबित होगी. लंबी अवधि में एसआईपी के जरिए किए गए निवेश को अच्छा फायदा मिल सकता है. वहीं इंश्योरेंस सेक्टर पर दांव लगाने का भी यह अच्छा मौका हो सकता है. साथ ही प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर भी फोकस किया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.