live
S M L

SBI ने फिक्स्ड डिपोजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए नया इंटरेस्ट रेट

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो रही हैं

Updated On: Nov 28, 2018 04:32 PM IST

FP Staff

0
SBI ने फिक्स्ड डिपोजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए नया इंटरेस्ट रेट

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो रही हैं. एसबीआई ने 1 करोड़ से कम के डिपोजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है. एसबीआई ने 5 दिसंबर को होने वाली मोनेटरी पॉलिसी रिव्यू से पहले ही इसका ऐलान कर दिया है.

आम लोगों के लिए

समय सीमा पूरानी ब्याज दरें नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन 5.75 5.75
46 दिन से 179 दिन 6.25 6.25
180 दिन से 210 दिन 6.35 6.35
211 दिन से 1 साल 6.4 6.4
1 साल से 2 साल 6.7 6.8
2 साल से 3 साल 6.75 6.8
3 साल से 5 साल 6.8 6.8
5 साल से 10 साल 6.85 6.85
 

एसबीआई कर्मचारियों और एसबीआई पेंशनरों को मिलने वाला ब्याज दर, लागू दर से 1 प्रतिशत अधिक है. 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों पर लागू दर सभी भारतीयों के लिए देय दर से 0.50 प्रतिशत होगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

समय सीमा पूरानी ब्याज दरें नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन 6.25 6.25
46 दिन से 179 दिन 6.75 6.75
180 दिन से 210 दिन 6.85 6.85
211 दिन से 1 साल 6.9 6.9
1 साल से 2 साल 7.2 7.3
2 साल से 3 साल 7.25 7.3
3 साल से 5 साल 7.3 7.3
5 साल से 10 साल 7.35 7.35
 

प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने भी इसी महीने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया था. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने 15 और 6 नवंबर को अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दर बढ़ाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi