live
S M L

SBI का ग्राहकों को तोहफा, ATM से कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन!

अगर अब तक आप एसबीआई के एटीएम की मुफ्त में सीमित ट्रांजैक्शन से परेशान थे तो अब आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है.

Updated On: Dec 03, 2018 09:06 PM IST

FP Staff

0
SBI का ग्राहकों को तोहफा, ATM से कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन!

आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगर अब तक आप एसबीआई के एटीएम से मुफ्त सीमित ट्रांजैक्शन से परेशान थे तो अब आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है. दरअसल, अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ATM के जरिए अनिलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लेकिन अनिलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तें भी माननी होंगी.

शर्त यह है कि एसबीआई खाता धारकों को अपने अकाउंट में महीने का एवरेज बैलेंस 1 लाख रुपए रखना होगा. अगर आपका महीने का औसत बैलेंस कम से कम 1 लाख रुपए बैठता है तो इस सुविधा का लाभ आसानी से उठाया जा सकेगा. मंथली एवरेज बैलेंस 1 लाख रुपए होने के बाद ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रुप (SBG) के एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन करना मुमकीन हो सकेगा.

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए एसबीआई को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्‍या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध कराएं. इससे पहले SBI ने 31 अक्टूबर से एटीएम से रोजाना पैसे निकालने की सीमा 40000 रुपए से घटाकर 20000 रुपए कर दी थी.

वहीं फिलहाल एसबीआई खाताधारकों को मेट्रो सिटी में हर महीने 8 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. इसमें 5 ट्रांजैक्शन एसबीआई एटीएम और 3 ट्रांजैक्शन दूसरे बैंकों के एटीएम से ग्राहक कर सकते हैं. नॉन-मेट्रो सिटी के लिए यह सीमा 10 फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने तक की है. इस सीमा के ऊपर जाने पर 5 रुपए (जीएसटी प्लस) से लेकर 20 रुपए (जीएसटी प्लस) का चार्ज देना पड़ता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi