live
S M L

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर दिया बड़ा झटका, ब्याज 0.2% घटा

फाइनेंस मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक पीपीएफ और एनएससी पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा

Updated On: Dec 28, 2017 09:40 AM IST

Bhasha

0
सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर दिया बड़ा झटका, ब्याज 0.2% घटा

सरकार ने आम लोगों की बचत में चपत लगाते हुए नेशनल सेविंग स्कीम (एनएससी) और पीपीएफ सहित कई छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में 0.2 फीसदी की कटौती कर दी है. यह कटौती जनवरी से मार्च 2018 तक के लिए है.

हालांकि पांच साल के सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3 फीसदी बरकरार रहेगी. सीनियर सिटीजंस को तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र (केवीपी) तथा पीपीएफ जैसी योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी गई हैं. हालांकि सेविंग्स एकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा.

कितना मिलेगा ब्याज?

फाइनेंस मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक पीपीएफ और एनएससी पर  7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. जबकि किसान विकास पत्र पर 7.3 ब्याज मिलेगा. किसान विकास पत्र 11 महीनों में मेच्योर होगा. सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर 8.1 फीसदी हो जाएगी. अभी तक यह 8.3 फीसदी था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi