देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की हैचबैक स्विफ्ट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने नवंबर में 22,191 स्विफ्ट कारें बेचीं. जबकि वर्ष 2017 में इसी महीने कंपनी ने स्विफ्ट की 13,337 इकाइयों की बिक्री की थी. उस समय सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की सूची में स्विफ्ट छठवें नंबर पर थी.
इस सूची में मारुति की ही सेडान डिजायर दूसरे स्थान पर रही. नवंबर में डिजायर की 21,037 इकाइयां बिकीं, जबकि नवंबर, 2017 में कंपनी ने 22,492 डिजायर कारों की बिक्री की थी.
मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 18,649 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार रही. नवंबर, 2017 में कंपनी ने 17,769 बलेनो कारें बेची थीं. वहीं मारुति का ही ऑल्टो मॉडल नवंबर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया. इससे पहले अक्टूबर महीने में यह टॉप पोजीशन पर था. इस साल नवंबर में ऑल्टो की 14,378 यूनिट बिकीं. पिछले साल नवंबर में ऑल्टो की 24,166 इकाइयों की बिक्री हुई थी और यह टॉप पर रही थी.
मारुति की ही एसयूवी गाड़ी विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा नवंबर में 14,378 इकाई का रहा. सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में विटारा ब्रेजा पांचवें स्थान पर रही. नवंबर, 2017 में विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा 14,458 इकाई पर रहा और यह चौथे स्थान पर थी. छठे स्थान पर भी मारुति की वैगन आर रही. कंपनी ने नवंबर में इसकी 11,311 इकाइयों की बिक्री की. इस तरह सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 10 यात्री वाहनों में पहले 6 स्थान पर मारुति के ही मॉडल रहे.
टॉप 10 कारों की बिक्री सूची में HMIL की 4 गाड़ियां
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की प्रीमियम हैचबैक इलिट आई20 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 10,555 इकाइयों के आंकड़े के साथ सातवें स्थान पर रही. नवंबर, 2017 में आई20 10,236 वाहनों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर थी.
एचएमआईएल की ही एसयूवी क्रेटा 9,677 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस वाहन की 8,528 इकाइयां बेची थीं और यह नौवें स्थान पर थी. कंपनी की एक अन्य यात्री कार ग्रैंड आई10, 9,252 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही. नवंबर, 2017 में ग्रैंड आई10 की बिक्री का आंकड़ा 13,249 इकाई का रहा था और यह सातवें स्थान पर रही थी.
टॉप 10 की सूची में एचएमआईएल के सैंट्रो मॉडल ने फिर से वापसी की है. नवंबर में सैंट्रो की 9,009 यूनिट बिकीं. कंपनी ने बीते अक्टूबर महीने में सैंट्रो को नए सिरे से पेश किया था. इस मॉडल का प्रोडक्शन दिसंबर, 2014 में बंद कर दिया गया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.