live
S M L

182 अंक के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 11,751.20 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

Updated On: Aug 28, 2018 01:34 PM IST

Bhasha

0
182 अंक के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

शेयर बाजारों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 182 अंक की बढ़त के साथ 38,875.86 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच विदेशी कोषों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई.

निफ्टी भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 11,751.20 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से यहां भी धारणा को बल मिला. अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार करार की खबरों से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा.

मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 181.75 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,875.86 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसस पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 38,736.88 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था.

निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 59.25 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,751.20 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. सोमवार को भी निफ्टी ने 11,700.95 (कारोबार के दौरान) अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi