बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में विदेशी कोषों की लिवाली बढ़ने और ताजा कैपिटल फ्लो से सेंसेक्स 610.80 अंक से अधिक उछलकर 33,917.94 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 10,421 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया.
#Sensex closes at 33,917.94, up by 610.80 points
— ANI (@ANI) March 12, 2018
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले बाजार में शुरुआती तेजी का रुख रहा. ये आंकड़े सोमवार को कारोबार समाप्ति के बाद जारी होंगे.
अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रोजगार के आंकड़े आने से मजबूती का रुख रहा. एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख रहा.
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 301.55 अंक यानी 0.90 प्रतिशत के उछाल के साथ सेंसेक्स 33,608.69 अंक पर पहुंच गया. सप्ताहांत शुक्रवार को यह 44.43 अंक गिरकर बंद हुआ था.
निफ्टी 0.93 प्रतिशत बढ़कर 10,322.95 अंक पर बंद हुआ
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 96.10 अंक यानी 0.93 प्रतिशत बढ़कर 10,322.95 अंक पर बंद हुआ.
इस दौरान बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, इनफोसिस, विप्रो, अडाणी पोट्र्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा और लार्सन एण्ड टुब्रो के शेयरों में 2.74 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई.
इस बीच स्टेट बैंक का शेयर एक प्रतिशत गिरकर 250.80 रुपए पर आ गया.
एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.68 प्रतिश्त ऊंचा रहा. शंघाई कंपाजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में 1.72 प्रतिशत ऊंचा रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.77 अंक बढ़कर बंद हुआ.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.