live
S M L

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद

सप्ताह के आखिरी कारोबार के दिन भी शेयर बाजार में तेज देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार किया. इसके साथ ही सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक देखी गई.

Updated On: Nov 16, 2018 04:22 PM IST

FP Staff

0
शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद

सप्ताह के आखिरी कारोबार के दिन भी शेयर बाजार में तेज देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार किया. इसके साथ ही सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक देखी गई.

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 196.62 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 35457.16 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.62 फीसदी के उछाल के साथ 10682.20 अंक पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में गिरावट देखी गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरकर बंद हुआ है.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, ग्रासिम और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे तो वहीं टॉप लूजर्स में यस बैंक, इंडियाबुल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और आईओसी रहे. शुक्रवार के दिन पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखी गई.

इसके अलावा शेयर बाजार में आज फिर जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी देखी गई. टाटा ग्रुप के जरिए जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबरों के कारण शेयर बाजार में आज जेट एयरवेज के शेयरों ने फिर उड़ान भरी. इसके अलावा भारती एयरटेल के शेयर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi