कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार दबाव में देखा गया है. हालांकि दिन के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. दरअसल, आखिर कुछ पलों में यस बैंक में हलचल देखी गई, जिसके कारण बाजार में बढ़त बनी.
गुरुवार को सेंसेक्स 86.63 अंक यानी 0.24 फीसदी चढ़कर 36195.10 पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 18.30 अंक यानी 0.17 फीसदी बढ़कर 10849.80 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में यस बैंक, रिलायंस, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील और टेक महींद्रा रहे. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप लूजर्स में भारती इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, यूपीएल, सन फार्मा और सिपला रहे.
गुरुवार को बाजार बंद होने के आखिरी आधे घंटे में यस बैंक में बड़ा मूवमेंट देखने को मिला. दिनभर यस बैंक 193-194 के आंकड़े में कारोबार करता रहा लेकिन आखिरी आधे घंटे में यस बैंक में तेजी देखी गई और यस बैंक का शेयर बीएसई में 234.90 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. आज का इसका न्यूतम 189.10 स्तर रहा. वहीं बीएसई में 213.85 पर यस बैंक ने क्लोजिंग दी.
दरअसल, यस बैंक में ये उछाल रवनीत गिल के यस बैंक के नए एमडी और सीईओ होने के बाद देखा गया. रवनीत गिल यस बैंक में राणा कपूर की जगह लेेंगे. आरबीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है. गिल 1 मार्च तक पद संभाल लेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.