कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिया. इसके साथ ही आखिर में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. दरअसल, आरबीआई के नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से कैश की कमी को लेकर अच्छे संकेत मिले हैं. जिसके कारण बाजार में गुरुवार के दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
गुरुवार के दिन सेंसेक्स 150.57 अंक यानी 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 35929.64 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 53.95 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10791.55 की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंडियाबुल्स, बजाज फिनसर्व, इनफोसिस, एचपीसीएल और मारुति सुजुकी रहे. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप लूजर्स में यस बैंक, सन फार्मा, यूपीएल, आईशर मोटर्स और टीसीएस रहे.
शुक्रवार के दिन बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के जरिए सिस्टम में कैश की कमी को खत्म करने और मुख्य ब्याज दर में नरमी बरतने के संकेत दिए गए हैं. जिसके कारण निवेशकों में उत्साह देखने को मिला. जिसका कारण शेयर बाजार में तेजी रही.
यह भी पढ़ें:
विधानसभा चुनाव के नतीजे आए नहीं कि बढ़ने लगे तेल के दाम, 2 महीने बाद बढ़ी पेट्रोल की कीमत
RBI फंड पर अरविंद सुब्रमण्यन की राय भी पूरी तरह कारगर नहीं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.