live
S M L

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार धड़ाम, 350 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

आखिर में निफ्टी ने 10700 के स्तर से निचे क्लोजिंग दी तो सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट कर बंद हुआ.

Updated On: Jan 28, 2019 04:44 PM IST

FP Staff

0
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार धड़ाम, 350 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. पूरे दिन बाजार लाल निशान पर ट्रेड करता रहा. आखिर में निफ्टी ने 10700 के स्तर से नीचे क्लोजिंग दी तो सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट कर बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है.

सोमवार के दिन सेंसेक्स 368.84 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 35656.70 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 119 अंक यानी 1.10 फीसदी गिरकर 10661.55 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप गेनर्स में जी एटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, टीसीएस और लारनस रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में अडानी पोर्ट, इंडियाबुल्स एचएसजी, यस बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व रहे.

हालांकि दिन की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी. दिन के शुरुआत में सेंसेक्स 74.08 अंक यानी 0.21 फीसदी बढ़त के साथ 36,099 पर खुला तो निफ्टी 11.90 अंक यानी 0.11 फीसदी तेजी के साथ 10,792.45 पर खुला. वहीं सोमवार के दिन जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में तेजी देखी गई. इससे पहले शुक्रवार को जी के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी गई.

इसके अलावा ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, तेल और गेस सेक्टर में गिरावट देखी गई. दूसरी तरफ आईटी और टेक सेक्टर तेजी में रही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi