live
S M L

शेयर मार्केट में बिकवाली रही हावी, लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद

सोमवार को सेंसेक्स 156.28 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरकर 35853.56 अंक पर बंद हुआ.

Updated On: Jan 14, 2019 04:42 PM IST

FP Staff

0
शेयर मार्केट में बिकवाली रही हावी, लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद

कारोबारी सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में आज बिकवाली हावी रही. वहीं बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर में ज्यादा बिकवाली देखी गई.

सोमवार को सेंसेक्स 156.28 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरकर 35853.56 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी 57.35 अंक यानी 0.53 फीसदी लुढ़का और 10737.60 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में यस बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी रहे तो निफ्टी के टॉप लूजर्स में विप्रो, गेल, इंडियाबुल्स, टेक महिंद्रा और लारेसन रहे.

सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा मिडकैप शेयरों का भी हाल कुछ खास नहीं रहा. मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखी गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी गिरा और 15,102.15 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी टूटा और 14536.14 के स्तर पर बंद हुआ.

साथ ही विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की. जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 15 रुपए की गिरावट के साथ 3,650 रुपये प्रति बैरल रह गई. पर्याप्त स्टॉक होने की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चा तेल की कीमत में गिरावट आने के बाद वायदा कारोबार में कारोबारी धारणा मंद हो गई. इसके अलावा कारोबारियों की मुनाफावसूली के कारण भी कीमतों में गिरावट आई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi