live
S M L

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

शुक्रवार के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है.

Updated On: Jan 07, 2019 04:53 PM IST

FP Staff

0
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर बाजार में रौनक लेकर आया. सोमवार के दिन आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था. आईटी, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में हुई खरीदारी के कारण आज बाजार में मजबूती देखी गई.

हालांकि बाजार में आज ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली भी देखी गई. इससे पहले रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज शानदार स्तर पर खुला था. सेंसेक्स जहां 276.08 अंकों की तेजी के साथ 35,971.18 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 77.5 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 अंक के स्‍तर पर खुला.

सोमवार को सेंसेक्स 155.06 अंक यानी 0.43 फीसदी उछाल के साथ 35850.16 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़त के साथ 10771.80 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी के टॉप गेनर्स में भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और ग्रासिम रहे. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप लूजर्स में इंडियाबुल्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीस लैब्स, आयशर मोटर्स और यस बैंक शामिल रहे.

साथ ही क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ऑयल सेक्टर में लिवाली देखी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi