live
S M L

शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट में तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए.

Updated On: Jan 21, 2019 05:04 PM IST

FP Staff

0
शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट में तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक असर देखने को मिला. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के बावजूद भी स्मॉलकैप और मिडकैप दबाव में देखा गया और लाल निशान पर बंद हुआ.

सोमवार के दिन सेंसेक्स 192.35 अंक यानी 0.53 अंक चढ़कर 36578.96 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 54.90 अंक यानी 0.50 अंक बढ़कर 10961.85 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप गेनर्स में रिलायंस, कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, विप्रो, मारुति सुजुकी और आईओसी रहे. साथ ही ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए तो वहीं कंज्यूमर, ड्यूरेबल्स, फार्मा, आईटी, टेक और ऑयल एंड गैस बढ़त के साथ बंद हुए.

वहीं एशियाई शेयर बाजार में शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.13 फीसदी की मजबूती देखने मिली. साथ ही जापान के निक्केई 225 में 0.45 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.75 फीसदी, हैंगशैंग में 0.21 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.77 फीसदी तेजी रही. वहीं कोस्पी में 0.09 फीसदी गिरावट रही. सोमवार को रुपया भी कमजोर रहा. प्रति डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.36 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.18 के स्तर पर बंद हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi