live
S M L

बजट घोषणा के अगले दिन धड़ाम से गिरा शेयर बाजार

शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 300 अंकों की भारी गिरावट देखी गई

Updated On: Feb 02, 2018 10:35 AM IST

FP Staff

0
बजट घोषणा के अगले दिन धड़ाम से गिरा शेयर बाजार

गुरुवार को बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में गिरावट जारी है. शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला और निफ्टी में भी 83 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. दरअसल बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को 10 फीसदी करने, इनकम टैक्स पर 1 फीसदी सेस बढ़ाए जाने और सेस 3 फीसदी से बढ़ा कर 4 फीसदी कर देने जैसी घोषणाओं  से खफा हुए शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

हालांकि बजट 2018 की घोषणा के पहले शेयर बाजार में उछाल देखा गया था लेकिन बजट के बाद से ही बाजार में गिरावट जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट के बाद शेयरधारकों को अधिक टैक्स देना होगा. इस कारण शेयरधारक काफी नाराज हैं. यही शेयर बाजार के गिरावट का मुख्य कारण माना जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi