live
S M L

दो दिनों की बढ़त के बाद एक बार फिर गिरा शेयर बाजार

सेंसेक्स में 382.90 की गिरावट दर्ज की गई तो निफ्टी भी 131.70 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ

Updated On: Oct 17, 2018 04:43 PM IST

FP Staff

0
दो दिनों की बढ़त के बाद एक बार फिर गिरा शेयर बाजार

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 382.90 की गिरावट दर्ज की गई तो निफ्टी भी 131.70 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स बुधवार को लुढ़क कर 34,779.58 अंक पहुंच गया था वहीं निफ्टी भी गिरकर 10,453.05 पर बंद हुआ.

इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार से ही बाजार में लगातार बढ़त देखा जा रही थी. यह लगातार बढ़त बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुई. सोमवार को बाजार स्थिर रहा था उस दिन मार्केट में ज्यादा उठा पटक देखने को नहीं मिली थी.

इसके बाद मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन भी बढ़त दर्ज की गई थी. मंगलवार को बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स 297 अंक उछलकर 35,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनियों के बेहतर परिणाम की उम्मीद में शेयर बाजार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही थी. हालांकि सप्ताह के मध्य में बाजार में फिर से गिरावट दर्ज की गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi