live
S M L

चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 560 अंक गिरा

सप्ताह के पहले दिन खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में हाहाकार मच गया है, सेंसेक्स 560 अंक गिरकर 35,161.66 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 153.80 अंक गिरकर 10,539 के स्‍तर पर है

Updated On: Dec 10, 2018 10:42 AM IST

FP Staff

0
चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 560 अंक गिरा

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के रुझान आ गए हैं और इसका साफ असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में हाहाकार मच गया है. सेंसेक्स 560 अंक गिरकर 35,161.66 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 153.80 अंक गिरकर 10,539 के स्‍तर पर है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के आने वाले नतीजे के साथ ही रुपए की कमजोरी के चलते बाजार में बिकवाली शुरुआत से ही हावी रही.

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. जिन शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है उनमें विप्रो, एक्‍सिस बैंक, इंडस्‍लैंड बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, एसबीआईएन, हीरो मोटोकॉप शामिल हैं.

ओपेक देशों की बैठक, हुवेई कंपनी के ग्लोबल सीएफओ की गिरफ्तारी का असर भी विदेशी निवेशकों पर पड़ा है. न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू चुनाव के नतीजे भी कम समय की अस्थिरता के हालात में आग में घी का काम कर सकते हैं. शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के रुझानों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर और राजस्थान में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है

इससे पहले बीते सप्‍ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi