live
S M L

आइडिया-वोडाफोन विलय: सेबी और शेयर मार्केट्स ने दी सशर्त मंजूरी

मार्च में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा की थी

Updated On: Aug 07, 2017 11:50 PM IST

Bhasha

0
आइडिया-वोडाफोन विलय: सेबी और शेयर मार्केट्स ने दी सशर्त मंजूरी

सेबी और शेयर बाजारों ने आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के बीच 23 अरब डालर के विलय सौदे को सशर्त मंजूरी दे दी है.

यह सौदा सेबी की जांच और सार्वजनिक शेयरों तथा नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) की मंजूरी पर निर्भर है.

इस सौदे की घोषणा मार्च में की गई थी ओर हाल ही में प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इसकी मंजूरी दी.

वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के बीच विलय को लेकर तैयार ड्राफ्ट एनओसी सर्टिफिकेट्स में बीएसई और एनएसई ने कहा कि कंपनियों को सेबी द्वारा निर्धारित सभी शर्तों को एनसीएलटी से मंजूरी लेते समय उसके सामने रखने की जरूरत होगी.

ड्राफ्ट प्ला पर अपनी टिप्पणी में सेबी ने कहा कि उसे शिकायत मिली है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आइडिया सेल्यूलर के एक शरेधारक ने विलय के ड्राफ्ट की घोषणा से पहले कंपनी के 0.23 प्रतिशत शेयरों की खरीद की. इस प्रकार की खरीद कानून का उल्लंघन है.

सेबी को अधिग्रहण नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर भी शिकायत मिली है. आइडिया ने हलफनाम देकर कहा है कि वह जारी जांच में सेबी के निर्देशों का पालन करेगी.

गौरतलब है कि मार्च में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा की. इस विलय से यह देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी जाएगी जिसकी कीमत 23 अरब डालर से अधिक होगी और बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi