live
S M L

अगर आपके पास भी है SBI का कार्ड, तो जरूर पढ़ें ये खबर, कैश निकालने की लिमिट हुई आधी

अगर आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है, तो आपको ये बात जाननी बेहद जरूरी है

Updated On: Oct 31, 2018 01:06 PM IST

Bhasha

0
अगर आपके पास भी है SBI का कार्ड, तो जरूर पढ़ें ये खबर, कैश निकालने की लिमिट हुई आधी

अगर आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है, तो आपको ये बात जाननी बेहद जरूरी है, क्योंकि देश के सबसे बड़े बैंक ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से कैश निकालने की लिमिट आधी कर दी है. अब लिमिट 40 हजार के बजाए 20,000 रुपए कर दी है.

यह कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है. बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास यही कार्ड हैं. हालांकि अन्य एसबीआई डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहक पहले की तरह एटीएम से राशि निकाल सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार एटीएम से प्रति कार्ड औसत नकद निकासी 20,000 रुपए से कम है और इस कदम से धोखाधड़ी को रोकने तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

एसबीआई ने लगभग एक महीने पहले क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारकों को 31 अक्टूबर से एटीएम ने एक दिन में नकद निकासी सीमा घटाकर 20,000 रुपए किए जाने के बारे में सूचना दी थी.

वेबसाइट पर पहले दे दी थी सूचना:

एसबीआई ने इसके बारे में अपनी वेबसाइट पर संदेश दिया था...‘क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के मामले में 31 अक्टूबर से दैनिक नकद निकासी सीमा 40,000 रुपए से कम कर 20,000 रुपए प्रतिदिन की जा रही है.’

इसमें कहा गया था, ‘अगर आपको रोजाना अधिक राशि निकालने की जरूरत है, कृपया दूसरे कार्ड के लिए आवेदन दें.’

इस बारे में एसबीआई के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा था कि निकासी में कमी का मकसद ग्राहकों को एटीएम के जरिए होने वाली धाखाधड़ी वाले लेन-देन से बचाना तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ाना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi