live
S M L

भारत की रैंकिंग में सुधार से डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

बुधवार के कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.63 फीसदी डॉलर पर मजबूत खुला

Updated On: Nov 01, 2017 03:33 PM IST

Bhasha

0
भारत की रैंकिंग में सुधार से डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग सुधरने का असर बुधवार को शेयर मार्केट पर दिखा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.63 फीसदी डॉलर पर मजबूत खुला.

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रुपए को भी मजबूती मिली. हालांकि, दूसरे मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपए का लाभ सीमित रहा.

मंगलवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर 64.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

मंगलवार को वर्ल्ड बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की थी. इसमें भारत की रैंकिंग ईज ऑफ डूइंग के मामले में 130 से छलांग लगाकर 100 पहुंच गई है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सुधार करने वाले दुनिया की पांच अर्थव्यवस्थाओं में भारत का भी नाम शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi