वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग सुधरने का असर बुधवार को शेयर मार्केट पर दिखा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.63 फीसदी डॉलर पर मजबूत खुला.
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रुपए को भी मजबूती मिली. हालांकि, दूसरे मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपए का लाभ सीमित रहा.
मंगलवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर 64.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को वर्ल्ड बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की थी. इसमें भारत की रैंकिंग ईज ऑफ डूइंग के मामले में 130 से छलांग लगाकर 100 पहुंच गई है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सुधार करने वाले दुनिया की पांच अर्थव्यवस्थाओं में भारत का भी नाम शामिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.