live
S M L

रिलायंस जियो गीगा फाइबर लॉन्च: कम पैसों में मिलेगा फास्ट इंटरनेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) में जियो गीगा फाइबर को लॉन्च कर दिया गया है

Updated On: Jul 05, 2018 12:46 PM IST

FP Staff

0
रिलायंस जियो गीगा फाइबर लॉन्च: कम पैसों में मिलेगा फास्ट इंटरनेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) में जियो गीगा फाइबर को लॉन्च कर दिया गया है. अब ग्राहक सस्ती दरों पर फास्ट इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होगा. एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या दोगुनी हो गई है. जियो ने हर महीने ग्राहकों को 240 GB डेटा दिया है.

Reliance-Jio-GigaTV-and-GigaRouter-interface-1280-720

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम रिलायंस जियो को देश के 99 फीसदी आबादी तक ले जाएं. हर जिले, गांव में जियो पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ ग्राहक हैं. कंपनी के कुल EBITDA में रिटेल, टेलीकॉम का हिस्सा 13 फीसदी है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 साल रिलायंस के लिए शानदार रहे हैं. इस अवधि में रिलायंस के मुनाफे में बड़ा बदलाव हुआ है. रिलायंस निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा टैक्सपेयर है. वित्त वर्ष 2017-2018 में कंपनी का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 36076 करोड़ रुपये रहा है. पेटकेम की तरह ही कंपनी का कंज्यूमर कारोबार पर भी फोकस है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi