live
S M L

रिजर्व बैंक का ऐलान, सरकार को देगा 28000 करोड़ रुपए का सरप्लस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया कि वह अंतरिम लाभांश के रूप में सरकार को 28,000 करोड़ रुपए देगा.

Updated On: Feb 18, 2019 07:28 PM IST

FP Staff

0
रिजर्व बैंक का ऐलान, सरकार को देगा 28000 करोड़ रुपए का सरप्लस

सरकार को इंटरिम सरप्लस (अंतरिम लाभांश) देने का ऐलान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कर दिया है. इसके तहत आरबीआई अब सरकार को इंटरिम सरप्लस के रूप में 28000 करोड़ रुपए देगा.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया कि वह अंतरिम लाभांश के रूप में सरकार को 28,000 करोड़ रुपए देगा. आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में सरकार को सरप्लस देने का फैसला किया गया है.

आरबीआई ने कहा 'सीमित ऑडिट और वर्तमान आर्थिक पूंजी मसौदे की समीक्षा के बाद निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर 2018 को खत्म छमाही के लिए अंतरिम अधिशेष के रूप में केंद्र सरकार को 280 अरब रुपए देने करने का फैसला किया है.' यह लगातार दूसरा साल है जब रिजर्व बैंक अंतरिम अधिशेष हस्तांतरित कर रहा है.

इससे पहले केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले चार साल में सरकार की ओर से की गई विभिन्न सुधारों और नीतिगत उपायों और उसके प्रभावों पर चर्चा की. वहीं सरकार का कहना है कि इस राशि का इस्तेमाल सरकार के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi