दूरसंचार नियामक ट्राई के शुक्रवार को जारी आकड़ों के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से नवंबर महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर नंबर एक पर रही. 25.6 MBPS 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने देश में इतिहास रच दिया.
25 MBPS से ज्यादा की स्पीड हासिल करने वाली जियो देश की पहली कंपनी है. यह लगातार 11वां महीना है जब रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है. दूसरी दूरसंचार कंपनियों की 4जी डाउनलोड स्पीड के मुकाबले जियो की स्पीड ढाई गुना से भी ज्यादा है.
रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर माह में 25.6 MBPS आंकी गई. जियो ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टॉप पर जगह बनाई. पिछले महीने जियो की डाउनलोड स्पीड 21.8 MBPS थी.
ट्राई के आकंड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 9.8 MBPS रही. 4जी डाउनलोड स्पीड के मोर्चे पर एयरटेल फिसल कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वोडाफोन ने 10.0 MBPS स्पीड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
आइडिया का प्रदर्शन नवंबर माह में काफी कमजोर रहा. वह 7.0 MBPS स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही. सितंबर माह के बाद से ही आइडिया का प्रदर्शन लगातार कमजोर होता जा रहा है. इस बार पिछले माह के मुकाबले आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड 1.1MBPS कम रही. आइडिया की स्पीड में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.