live
S M L

Jio Republic Day Offer: हर रिचार्ज के साथ रोज मिलेगा 50% ज्यादा डेटा

इस ऑफर के तहत रोजाना 1 जीबी डेटा वाला प्लान 1.5 जीबी का हो जाएगा और रोज 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान में आपको 2 जीबी डेटा मिलेगा

Updated On: Jan 24, 2018 10:40 AM IST

FP Staff

0
Jio Republic Day Offer: हर रिचार्ज के साथ रोज मिलेगा 50% ज्यादा डेटा

इस महीने के शुरुआत में ही जियो ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान में बदलाव किया था. इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर रोज 1 जीबी डेटा मिलता है. बदलाव के बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2018 में इसे 1.5 जीबी डेटा के साथ लॉन्च किया गया था. जियो एक बार फिर से अपने प्लान में बदलाव करने जा रहा है. यह बदलाव जियो रिपब्लिक डे ऑफर 2018 के साथ होगा और हर रिचार्ज के साथ 50 प्रतिशत ज्यादा डेटा मिलेगा.

इस ऑफर के तहत जियो उपयोगकर्ताओं को 149 रुपए या उससे ज्यादा के प्लान लेने पर 50 प्रतिशत ज्यादा डेटा मिलेगा. इस बदलाव का लाभ 26 जनवरी 2018 से मिलेगा.

रोजाना 1 जीबी डेटा वाले फिलहाल चार प्लान हैं. 149 रुपए में 28 दिन वैलिडिटी, 349 रुपए में 70 दिन वैलिडिटी, 399 रुपए में 84 दिन वैलिडिटी और 449 रुपए में 91 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी सुविधाओं के साथ उपलब्ध हैं. रिपब्लिक डे ऑफर के बाद अब इन प्लान में आपको 1 जीबी की बजाय 1.5 जीबी डेटा रोजना मिलेगा. यह हमेशा के लिए अगर नहीं भी है तो कम से कम जब तक यह ऑफर चलता रहेगा तब तक ये लाभ मिलता रहेगा.

ऐसे ही कंपनी के जो 1.5 जीबी डेटा रोजाना वाले प्लान हैं उनमें भी इसी तरह का बदलाव होगा. जो जियो ग्राहक 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान लेते हैं उन्हें अब इस ऑफर के तहत 2 जीबी डेटा रोजना मिलेगा.

जियो का 98 रुपए वाला प्लान भी रिपब्लिक डे ऑफर के बाद बदल गया है. अब आपको यह प्लान 14 दिन की वैधता के बजाय 28 दिन की बैधता के साथ मिलेगा. यह पहली बार होगा जब जियो 98 रुपए में 28 दिन की वैधता का प्लान मिल रहा हो. इस प्लान के साथ 28 दिन में 2 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा जो कि पहले 14 दिन के लिए 1.5 जीबी होता था.

जियो उपयोगकर्ताओं को जियो के रिपब्लिक डे ऑफर का लाभ उठाने के लिए 26 जनवरी 2018 या उसके बाद रिचार्ज कराना होगा. आपके वर्तमान प्लान के समाप्ती पर ही आप इसका लाभ ले पाएंगे. मान लीजिए कि आपका प्लान 15 फरवरी को खत्म हो रहा है और आपने रिपब्लिक डे ऑफर का प्लान 30 जनवरी को रिचार्ज करा लिया. तो इस रिचार्ज का लाभ आपको 15 फरवरी से ही मिलेगा. अगर आप इसका लाभ जिस दिन रिचार्ज कराए उसी दिन से उठाना चाहते हैं तो आपको माय जियो ऐप में जा कर अपने एक्टिव प्लान को कैंसल करना होगा उसके बाद नया प्लान चालू हो जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi