रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) मुंबई में बिड़ला मातुश्री सभागार में शुरू हो गई है. मुकेश अंबानी के भाषण का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर के साथ ही जियो जैट, जियो डिजिटल लाइफ चैनल पर हो रहा है.
इस दौरान आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक. रिलायंस 40 साल में सबसे बड़ी कंपनी बनीं. 40 साल में कंपनी का मुनाफा 10 गुना बढ़ा. हर ढाई साल में निवेशकों के पैसे दो गुने हुए.
साथ ही उन्होंने जियो के शानदार प्रदर्शन के बारे में भी कहा कि हर सेकेंड सात ग्राहक जियो से जुड़े हैं. 170 दिनों में 10 करोड़ ग्राहक जियो से जुड़े. 6 महीने में डेटा इस्तेमाल 6 गुना बढ़ा. यूएस, चीन को डेटा इस्तेमाल में पीछे छोड़ा. जियो की बदौलत भारत डेटा इस्तेमाल में नंबर वन बना. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया सपने का कमाल.
देश के प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, तेल-गैस, रिफाइनिंग, मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, रिटेल, टेक्सटाइल्स, स्पोर्ट्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट में कारोबार करती है. पिछले साल शुरू की गई रिलायंस जियो से जुड़ी घोषणाओं पर सबकी नजरें हैं.
Reliance AGM 2017 https://t.co/QhY07IPN8e
— Reliance Jio (@reliancejio) July 21, 2017
उन्होंने कहा कि जियो प्राइम मेंबर हमारे खास ग्राहक हैं, इसलिए हम हमेशा उनके लिए खास योजनाएं हमेशा लाते रहेंगे. भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर हैं. 50 करोड़ फीचर फोन हैं जो डिजिटल दुनिया से बाहर हैं. जियो अगले छह महीने में 90 प्रतिशत भारत की जनसंख्या को कवर कर लेगा. अब लोग 2जी नहीं 4जी का इस्तेमाल करेंगे.
#RILat40 On the JioPhone, voice will ALWAYS be free: Mukesh Ambani
— Reliance Jio (@reliancejio) July 21, 2017
एजीएम में दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया. अंबानी ने इस फोन को इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया. उन्होंने बताया कि जियो का स्मार्ट फोन फ्री मिलेगा. इस फोन के लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी जमा करानी पड़ेगी और उसको बाद में रिफंड भी किया जा सकता है. 15 अगस्त से जियो फोन का ट्रायल. 24 अगस्त से जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू होगी.
जियो फोन की खासियत
- जियो फोन पर सस्सी दर पर अनलिमिटेड डेटा.
- जियो ने नए फोन को टीवी केबल बनाया.
- जियो फोन किसी भी टीवी से जुड़ जाएगा.
- 309 रुपए देने पर तीन से चार घंटा वीडियो रोज.
- जियो फोन में वॉयस कॉल मुफ्त रहेगी.
- जियो फोन पर 153 रुपए में एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा.
बता दें कि पिछली एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर ऐलान किया था.
एजीएम के दौरान भावुक हुईं कोकिलाबेन अंबानी
Mumbai: Kokilaben Ambani breaks down as Mukesh Ambani pays tribute to Dhirubhai Ambani at 40th AGM of Reliance. pic.twitter.com/d6E1qzj2Hs
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
डिस्क्लोजर:
फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. फ़र्स्टपोस्ट और अन्य डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनल नेटवर्क 18 के अंतर्गत आते हैं. नेटवर्क 18 का स्वामित्व और प्रबंधन रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ में है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.