live
S M L

भारत की जीडीपी ग्रोथ 2018-19 में 7.4% रहने का अनुमान: RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ग्लोबल डिमांड में सुधार हुआ है. इससे निर्यात और नए निवेश को बढ़ावा मिलेगा

Updated On: Apr 22, 2018 04:32 PM IST

Bhasha

0
भारत की जीडीपी ग्रोथ 2018-19 में 7.4% रहने का अनुमान: RBI गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में मजबूत प्रदर्शन किया और चालू वित्त वर्ष में इकनॉमिक ग्रोथ और तेज होने की उम्मीद है.

पटेल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी, बिक्री में इजाफा,  सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन और कृषि फसल के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से बल मिला.

उन्होंने कहा कि फिस्कल ईयर 2017-18 में रियल जीडीपी एक साल पहले के मुकाबले 7.1 फीसदी से कुछ नीचे आकर 6.6 फीसदी पर आ गई. लेकिन दूसरी छमाही में निवेश की डिमांड बढ़ने से अर्थव्यवस्था में मजबूती लौट आई है. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2017-18 में मजबूत प्रदर्शन किया.

ग्लोबल डिमांड में सुधार  

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ग्लोबल डिमांड में सुधार हुआ है. इससे निर्यात और नए निवेश को बढ़ावा मिलेगा. उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में रियल जीडीपी बढ़कर 7.4 फीसदी हो जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर 2016 से उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई दर सामान्य तौर पर 4 फीसदी से नीचे रही. वैसे सब्जियों के दाम अचानक बढ़ने से दिसंबर में महंगाई दर बढ़कर 5.2 फीसदी पर पहुंच गई है. मार्च में यह गिरकर 4.3 फीसदी पर आ गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi