live
S M L

नकदी की समस्या पर चर्चा के लिए NBFC के प्रतिनिधियों से मिलेंगे RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उन्होंने लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग से जुड़े मामलों की निगरानी के लिए भी एक कमेटी गठित की है

Updated On: Jan 07, 2019 02:49 PM IST

FP Staff

0
नकदी की समस्या पर चर्चा के लिए NBFC के प्रतिनिधियों से मिलेंगे RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वह मंगलवार को एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फायनेंसियल कंपनी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात मुंबई में होगी. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि इस मुलाकात में एनबीएफसी की नकदी से जुड़े मामलों पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि नकदी की स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उन्होंने लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) से जुड़े मामलों की निगरानी के लिए भी एक कमेटी गठित की है. उन्होंने बताया कि बैंकों के कामकाज में किस तरह के शासन सुधार लाए जा सकते हैं इस पर भी वह काम कर रहे हैं.

आरबीआई गवर्नर ने एनपीए से संबंधित मामले पर कहा कि एनपीए का कोई लक्ष्य हमें नहीं दिया गया है. शक्तिकांत दास ने बताया कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर सरकार और आरबीआई विचार-विमर्श कर रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय आरबीआई का है, उन मामलों पर जो इसके डोमेन में हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi