RBI ने पूर्व गवर्नर बिमल जालान को 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल का हेड बनाया है. करीब एक महीना पहले RBI बोर्ड ने एक एक्सपर्ट पैनल बनाने का फैसला किया था. इस पैनल को यह फैसला लेना था कि RBI के पास कितना रिजर्व रहेगा. असल में सरकार RBI के सरप्लस फंड का कुछ हिस्सा चाहती है.
इस बात पर केद्र के साथ RBI का मतभेद बढ़ा और उर्जित पटेल को गवर्नर के पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि इसके बाद केंद्र के साथ RBI के बोर्ड की बैठक में एक्सपर्ट पैनल बनाने का फैसला किया गया. इस पैनल को ही यह फैसला लेना था कि RBI के पास कितना रिजर्व रहेगा और कितना डिविडेंड इसे सरकार को देना चाहिए.
Reserve Bank of India (RBI), in consultation with the Government of India (GoI), constituted an Expert Committee to review the extant Economic Capital Framework of the RBI today. pic.twitter.com/AYFwqIYHfe
— ANI (@ANI) December 26, 2018
पूर्व गवर्नर बिमल जालान इस पैनल के हेड होंगे. वाइस चेयरमैन पूर्व इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी राकेश मोहन होंगे. RBI ने कहा है, 'एक्सपर्ट कमेटी अपनी पहली बैठक के 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट जारी करेगी.' पैनल में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि समिति के अन्य सदस्यों में भरत दोषी और सुधीर मांकड़ भी शामिल हैं. दोनों केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य हैं. यह समिति केंद्रीय बैंक की आर्थिक पूंजी रूपरेखा पर सुझाव देगी.
RBI के पास कितना है फंड
रिजर्व बैंक के पास करीब 9.6 लाख करोड़ रुपए का सरप्लस फंड है. फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना था कि RBI के पास ग्रॉस एसेट का 28 फीसदी बफर ज्यादा है जबकि दुनिया भर में यह सिरफ 14 फीसदी है. लिहाजा RBI फंड का कुछ हिस्सा सरकार को दे सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.