भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड की अहम बैठक आज होने वाली है. यह बैठक ऐसे मौके पर हो रही है जब सरकार ने देश के केंद्रीय बैंक की कड़ी निगरानी को सक्षम बनाने के लिए नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार इस बैठक के बारे में आलोचकों का कहना है कि आरबीआई में सरकार के आदमी बैठे हैं. यह कदम यह दिखाता है कि सरकार और रिजर्व बैंक के बीच तनाव है और सूत्रों के मुताबिक बीच का रास्ता खोजा जा रहा है. बता दें कि पहले खबरें आ रही थीं कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन सूत्रों की मानें तो पटेल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंच सकते हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक और सरकार के बीच जारी खींचतान पर सोमवार को होने वाली बैठक में विराम लग सकता है. सूत्रों का कहना है कि सोमवार को रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की होने वाली बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में हैं. बैठक में वित्त मंत्रालय के नामित निदेशक और कुछ स्वतंत्र निदेशक गवर्नर उर्जित पटेल और उनकी टीम पर एमएसएमई को कर्ज से लेकर केंद्र बैंक के पास उपलब्ध कोष को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल भी इस्तीफे का कुछ वर्गों के दबाव के बावजूद इस्तीफा देने के बजाय बैठक में केंद्रीय बैंक की नीतियों का मजबूती से पक्ष रख सकते हैं.
गवर्नर पटेल के साथ और चार डिप्टी गवर्नर संयुक्त पक्ष रखेंगे
उर्जित पटेल बैठक में एनपीए को लेकर कड़ी नीतियों का बचाव कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार एनपीए के प्रावधानों को लेकर गवर्नर पटेल के साथ और चार डिप्टी गवर्नर संयुक्त पक्ष रखेंगे और इन्हें कुछ स्वतंत्र निदेशकों का समर्थन मिलने का भी अनुमान है. सूत्रों ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक बैंकों में पीसीए की रूपरेखा तथा एमएसएमई क्षेत्र को ऋण देने के प्रावधानों में ढील को लेकर आपसी सहमति से किसी समाधान पर पहुंचने के पक्ष में हैं. साथ ही सूत्रों का कहना है, यदि इस बैठक में सहमति नहीं भी बन पाई तो अगले कुछ सप्ताह में त्वरित सुधारात्मक कदम पर सहमति बन जाएगी. इसके तहत कुछ बैंक चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस रूपरेखा ढांचे के दायरे से बाहर आ सकते हैं. वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड की बैठक ट्वीट कर अपना बयान जारी किया है.
Government is determined to ‘capture’ RBI in order to gain control over the reserves. The other so-called disagreements are only a smokescreen
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 17, 2018
Nowhere in the world is the central bank a Board-managed Company. To suggest that private business persons will direct the Governor is a preposterous idea
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 17, 2018
November 19 will be a day of reckoning for central bank independence and the Indian economy
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.