कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को एक बार फिर से 'गब्बर सिंह टैक्स' करार देते हुए वादा किया कि इस साल होने वाले आम चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार इस टैक्स को सच्चा जीएसटी बना देगी. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्योगपतियों को करोड़ों रुपए दिए जबकि किसानों से महज साढ़े तीन रुपए प्रति दिन देने का वादा किया है.
राहुल ने नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के धुरागांव में आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में कहा, 'पहले नोटबंदी में दुकानदारों की कमर तोड़ी गई और बाद में जब इससे बात नहीं बनी तब 12 बजे रात में गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लाया गया और व्यापारियों का व्यापार खत्म कर दिया गया.'
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे. एक टैक्स होगा, पांच अलग-अलग टैक्स नहीं होंगे. आपको जो लोग तंग करते हैं. आपसे पैसा छीनते हैं. चोरी करते हैं. वह आप पर दबाव नहीं डाल पाएंगे. आप ईमानदारी से काम करेंगे. एक टैक्स होगा सिंपल सा टैक्स होगा. हम गब्बर सिंह टैक्स को खत्म करके जीएसटी लागू कर देंगे.'
उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने नोटबंदी को काले धन के खिलाफ लड़ाई बताया था, लेकिन इस दौरान कतार में अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लोग दिखाई नहीं दिए थे. कतार में केवल आम लोग ही खड़े थे. अगर यह काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो कतार में ईमानदार लोग क्यों खड़े थे.'
उन्होंने कहा, 'पहले लोगों से पैसा छीना गया और उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया गया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.