भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल ने इस्तीफा देने की वजह निजी कारणों को बताया है. पटेल के इस्तीफे पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सभी भारतीयों को चिंतित होना चाहिए.
उर्जित पटेल के 3 साल का कार्यकाल अगले साल सितंबर में पूरा हो रहा था. पिछले कुछ दिनों से उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच मतभेद चल रहा था. जिसके बाद अब पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पटेल के इस्तीफ पर रघुराम राजन ने कहा है कि सभी भारतीयों को चिंतित होना चाहिए. रघुराम राजन का कहना है कि एक सरकारी कर्मचारी के जरिए इस्तीफा देना विरोध को दर्शाता है.
दरअसल, साल 2016 में राजन के इस्तीफे के बाद उर्जित पटेल को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था. पटेल ने अपने पद से इस्तीफ देते हुए कहा, 'निजी कारणों की वजह से मैंने तत्काल प्रभाव अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने RBI के इस पद पर इतने साल काम किया.'
केंद्र सरकार से मतभेद
केंद्र सरकार और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी. दोनों के बीच नीतिगत मुद्दों को लेकर मतभेद की खबरें थी.
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
RBI के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा था कि RBI की स्वायत्तता पर चोट किसी के हक में नहीं होगी. विरल ने कहा था, 'RBI के काम में दखल देने से बैंक की स्वायत्तता पर प्रभाव पड़ रहा है. इकोनॉमी में सुधार लाने के लिए आरबीआई सरकार से थोड़ा दूरी बनाना चाहती है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. सरकार बैंक के कामों में हस्तक्षेप कर रही है, जो कि ठीक नहीं है.
क्यों नाराज थी सरकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती न करने पर सरकार नाराज चल रही थी. नीरव मोदी के धोखाधड़ी मामले पर भी बैंक और सरकार के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं 2018 की शुरुआत से ही करीब आधे दर्जन मुद्दों पर बैंक और सरकार के बीच मतभेद हैं. पटेल चाहते हैं कि सरकारी बैंकों पर नजर रखने के लिए आरबीआई को और शक्तिशाली बनाना चाहिए. तमाम मतभेदों की वजह से सरकार में मौजूद लोग उर्जित पटेल पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि रघुराम राजन, उर्जित से बेहतर गवर्नर थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.