केंद्र सरकार द्वारा रघुराम राजन के रिजर्व बैंक के गर्वनर के तौर पर कार्यकाल नहीं बढ़ाने जाने के फैसले से रिचर्ड थेलर बहुत खुश थे. साल 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता थेलर ने अपने मन की बात कही है.
रिचर्ड थेलर और रघुराम राजन पूर्व में और वर्तमान में शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में सहयोगी हैं.
राजन ने बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से अवकाश लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर पद का भार संभाला था. सितंबर 2016 में जब उनका कार्यकाल खत्म हुआ- या कहें, उसे बढ़ाया नहीं गया, तो उन्होंने वापस शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया.
राजन के इसकी घोषणा करने के बाद बूथ स्कूल ने यह ट्वीट किया
Raghuram Rajan to rejoin Booth faculty after serving as governor of India's central bank. https://t.co/xIGw86ftRL pic.twitter.com/WCo9zaFkaX
— Chicago Booth (@ChicagoBooth) June 21, 2016
तब रिचर्ड थेलर ने कहा था 'रघु के दोबारा आने से बहुत खुश हूं. राजन का वापस लौट आना भारत का ऩुकसान है.'
India's loss is our gain. It will be great to have Raghu back. https://t.co/w4Nyp9ConS
— Richard H Thaler (@R_Thaler) June 21, 2016
अब जबकि सभी यह जानते हैं कि साल 2008 में आई वैश्विक मंदी की स्थित का राजन ने कुछ साल पहले ही पूर्वानुमान लगा लिया था
1992 के बाद से रघुराम राजन पहले ऐसे आरबीआई गर्वनर थे जिन्हें 5 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त नहीं किया गया था.
पिछले साल जब रघुराम राजन ने बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस लौटने की घोषणा की तो ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं थी कि शिकागो यूनिर्वसिटी उन्हें अब आगे छुट्टी नहीं दे रहा है. तब राजन ने इसपर कहा था 'यह सच नहीं है.'
राजन ने कहा था कि वो अपने शुरू किए गए अधूरे कामों को पूरा करने के लिए आरबीआई के गवर्नर बने रहना चाहते हैं. मगर सरकार की ओर से इस बारे में उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.