live
S M L

नोटबंदी के चलते आई है अर्थव्यवस्था में गिरावट: राजन

राजन ने दावोस में जीएसटी पर भी अपनी राय रखी

Updated On: Jan 24, 2018 10:53 PM IST

FP Staff

0
नोटबंदी के चलते आई है अर्थव्यवस्था में गिरावट: राजन

पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन अर्थव्यवस्था में आई गिरावट की वजह नोटबंदी को मानते हैं. दावोस में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि ग्रोथ में आई कमी नोटबंदी के असर के चलते है. इसमें से कुछ असर असंगठित अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. ये असर तुरंत नहीं देखा जा सका था मगर अब सामने दिख रहा है.

राजन ने ये भी कहा कि अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के सकारात्मक असर को देखने के लिए हमें और इंतज़ार करना पड़ेगा. राजन से जब पूछा गया कि क्या अपने कार्यकाल में ये फैसला लेते. इसके जवाब में राजन ने कहा कि उस समय सरकार ने हमसे राय मांगी थी. हमने अपनी बात कह दी थी. मगर ये काफी मुश्किल था.

राजन ने कहा कि उन्हें लगता है कि नोटबंदी से इच्छित परिणाम नहीं मिले. यही सबसे बड़ा नुकसान है. राजन ने आगे कहा कि जीएसटी लंबे समय में काफी फायदे देगा. इसको लेकर जो समस्याए हैं अगर उन्हें सुलझा लिया जाए तो इसके परिणाम काफी अच्छे होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi