पंजाब नेशनल बैंक ने लोन डिफॉल्टर्स ने निपटने का एक नया रास्ता खोज निकाला है. बैंक अपने लापता कर्जदारों का पता करने के लिए जासूसी एजेंसियां हायर करने वाला है. इसके लिए बैंक ने डिटेक्टिव एजेंसियों से एप्लिकेशन मंगाए हैं. डिटेक्टिव एजेंसियों को 5 मई तक आवेदन और जरूरी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.
इन एजेंसियों का काम कर्जदार की गारंटी लेने वाले लोगों, कर्जदारों के वारिस का पता लगाना है. पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. दिसंबर 2017 तक बैंक का एनपीए 57,519 करोड़ रुपए रहा, जो टोटल कर्ज का 12.11 फीसदी है.
गांधीगीरी भी अपनाएगा बैंक
कर्ज की वसूली के लिए बैंक गांधीगीरी भी करने वाला है. पंजाब नेशनल बैंक इसके तहत कर्ज नहीं लौटाने वालों के नाम सार्वजनिक करेगा. बैंक हर महीने 150 करोड़ रुपए की वसूली की कोशिश करेगी. पंजाब नेशनल बैंक को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की धोखाधड़ी से करीब 13,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें