live
S M L

पंजाब नेशनल बैंक ने जमा पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई

एक करोड़ रुपए तक की राशि के लिए 7-29 दिन की जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है. नई दरें 1 जनवरी से लागू होंगी

Updated On: Dec 30, 2017 10:20 PM IST

Bhasha

0
पंजाब नेशनल बैंक ने जमा पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न समय की 10 करोड़ रुपए तक की जमाओं पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि करने की शनिवार को घोषणा की. ये दरें पहली जनवरी से लागू होंगी.

बैंक के अनुसार, एक करोड़ रुपए तक की राशि के लिए 7-29 दिन की जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह 30-45 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशम कर दी गयी है. 46-90 दिन की जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी. 91-179 दिन की जमा पर दर छह से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है.

बैंक एक से दस करोड़ रुपए तक की बड़ी राशि की 7-45 दिन की समयसीमा वाली जमा पर अब चार की जगह 4.8 प्रतिशत ब्याज देगा. इसी तरह 46-179 दिन की जमा पर चार की जगह 4.9 प्रतिशत, 180-344 दिन की जमा पर 4.25 की जगह पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

एक साल की अवधि वाले जमा पर ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत, एक से तीन साल के लिए पांच से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत और तीन से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi