live
S M L

Pulwama Attack: SBI ने 23 शहीद CRPF जवानों का बकाया कर्ज किया माफ

बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सके.

Updated On: Feb 19, 2019 11:55 AM IST

Bhasha

0
Pulwama Attack: SBI ने 23 शहीद CRPF जवानों का बकाया कर्ज किया माफ

Pulwama Attack: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के बकाया कर्ज को माफ करने की घोषणा की है. दरअसल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए और पांच जख्मी हुए. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा, 'इनमें से 23 सीआरपीएफ कर्मियों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का निर्णय किया है.' सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे. उनका वेतन एसबीआई में आता था. इन खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षा कर्मियों को 30-30 लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराता है.

बैंक ने कहा कि वह शहीद जवानों के आश्रितों को बीमा राशि जल्द जारी करने को लेकर कदम उठा रहा है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दुखद और पीड़ादाई है. एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिए छोटा सा कदम उठाया है जिन्होंने अपनों को खोया है.

बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi