बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने की कोशिशों के तहत सरकार ने सरकारी बैंकों को कुछ नए अधिकार दिए हैं. अब सरकारी बैंकों के सीईओ विलफुल डिफॉल्टर्स (जानबूझकर डिफॉल्ट करने वाले) को लुकआउट नोटिस जारी कर सकते हैं. ताकि ऐसे डिफॉल्टर्स देश छोड़कर ना भाग सके.
होम मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन में कहा, 'सरकारी बैंकों के सीईओ को अब उन अधिकारियों की लिस्ट में डाल दिया गया है जो लुकआउट नोटिस जारी कर सकते हैं.'
वित्त सचिव राजीव कुमार की अगुवाई में इंटर-मिनिस्ट्रियल पैनल की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है. बैंकों को चूना लगाकर भागने वाले विजय माल्या, निरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसी घटना आगे ना हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.
कुमार ने कहा, 'यह विलफुल डिफॉल्टर्स के लिए बड़ा झटका होगा. उससे कर्ज लेने और देने वाले के रिश्ते में भी बड़ा बदलाव आएगा.' फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी बैंकों के सीईओ को एडवाइजरी भी जारी की है. इस एडवाइजरी में यह बताया गया है कि उन्हें कब और कैसे फैसले लेने हैं.
पंजाब नेशनल बैंक को 14,000 करोड़ रुपए का चूना लगाकर मेहुल चोकसी और निरव मोदी रातोरात देश छोड़कर भाग गए थे. इस घटना के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने उन सभी कर्जदारों के पासपोर्ट डिटेल्स जुटाने को कहा, जिन पर 50 करोड़ से ज्यादा लोन है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.