live
S M L

लगातार 5वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपए के पार

आईओसीएल ने सोमवार 14 जनवरी को पेट्रोल की कीमत में 37 से 40 पैसे और डीजल की कीमत में 49 से 53 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है

Updated On: Jan 14, 2019 11:15 AM IST

FP Staff

0
लगातार 5वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपए के पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले कच्चे तेल की कीमतों में नरमी दिखाई देने के बाद भी स्थानीय बाजारों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी की है. इसी के चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत इस साल की शुरुआत में 70 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है जबकि डीजल भी 65 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है.

आईओसीएल ने सोमवार 14 जनवरी को पेट्रोल की कीमत में 37 से 40 पैसे और डीजल की कीमत में 49 से 53 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49 पैसे बढ़कर 64.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 75.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 52 पैसे बढ़कर 67.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 72.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49 पैसे बढ़कर 65.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 40 पैसे बढ़कर 72.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 53 पैसे बढ़कर 67.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi