live
S M L

PPF, NSC पर अब मिलेगा 8 फीसदी ब्याज, सरकार ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार ने NSC और PPF सहित सभी छोटी बचत योजनाओं का इंटरेस्ट रेट 0.4 फीसदी तक बढ़ाया

Updated On: Sep 20, 2018 12:11 PM IST

FP Staff

0
PPF, NSC पर अब मिलेगा 8 फीसदी ब्याज, सरकार ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सहित सभी छोटी बचत योजनाओं का इंटरेस्ट रेट 0.4 फीसदी तक बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी अक्टूबर से दिसंबर 2018 तिमाही के लिए लागू किया गया है. बैंकों में डिपॉजिट रेट बढ़ने की वजह से सरकार ने यह बढ़ोतरी की है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफाई करते हुए कहा कि फिस्कल ईयर 20187-19 की तीसरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.

क्या होंगी नई दरें

पांच साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.8 फीसदी, रेकरिंग डिपॉजिट पर 7.3 फीसदी और सीनियर सिटिजंस के स्कीम पर 8.7 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटिजंस को हर तिमाही इंटरेस्ट रेट चुकाया जाता है. हालांकि सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज पहले की तरह सालाना 4 फीसदी है.पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर अब आपको 8 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा था.

बच्चियों की सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना पर सबसे ज्यादा 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक से तीन साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 0.3 फीसदी बढ़ा दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi