इस बीच, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 4.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,199 रुपये पर आ गया. पीएनबी ने इस घोटाले में दस अधिकारियों को निलंबित किया है और इसे सीबीआई के पास भेज दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े घोटाले का शिकार बन गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को स्टॉक मार्केट को यह खबर दी कि इसके मुंबई ब्रांच में 11,400 करोड़ रुपए का घपला हुआ है.
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉउंड्रिंग का केस हुआ. यह केस नीरव मोदी सहित इसके सभी रिश्तेदारों पर हुआ है. गुरुवार को ईडी ने देशभर में दर्जनों जगहों पर छापे मारे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कल 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद उसके शेयरों में गुरूवार लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट जारी रही. दो दिन में बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपए से घट गया है जो उसके पूरे साल के मुनाफे का छह गुना है.
दो दिन में बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,076.59 करोड़ रुपए घटकर 31,132.41 करोड़ रुपए रह गया. यह वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी के पूरे साल के 1,324 करोड़ रुपए के लाभ का छह गुना है.
बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर गुरूवार 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपए रह गया. बुधवार को बैंक का शेयर 10 प्रतिशत टूटा था.