live
S M L

पीएनबी 31 जुलाई से सभी मैस्ट्रो डेबिट कार्ड बंद करेगा

ग्राहकों को 31 जुलाई 2017 तक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड को बदलवाना होगा

Updated On: Jul 02, 2017 08:20 PM IST

Bhasha

0
पीएनबी 31 जुलाई से सभी मैस्ट्रो डेबिट कार्ड बंद करेगा

अगर आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है तो उसे अपग्रेड करवाइए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.

अपने ग्राहकों के कार्ड की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि जो ग्राहक अपने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड को अपग्रेड नहीं करवाएंगे उनका कार्ड 31 जुलाई से ब्लॉक हो जाएगा.

नहीं लगेगा कोई शुल्क 

बैंक ने कहा है कि डेबिट कार्ड अपग्रेड कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. पीएनबी ने अपने ग्राहकों को एक मेसेज भी भेजा है. इस मेसेज के मुताबिक, ' अगर आपके पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो इसे मुफ्त में बैंक की किसी भी शाखा से ईएमवी चिप आधारित नए डेबिट कार्ड से बदलवाएं. सुरक्षा कारणों से 31 जुलाई, 2017 से पीएनबी द्वारा जारी सभी मैस्ट्रो डेबिट कार्ड का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi