live
S M L

पंजाब नेशनल बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़ा

वित्त वर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही में पीएनबी की कुल आय बढ़कर 14,203.31 करोड़ रुपए हो गई

Updated On: Nov 03, 2017 04:50 PM IST

Bhasha

0
पंजाब नेशनल बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ मामूली रूप से 2.2 प्रतिशत बढ़कर 561 करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल जुलाई-सितंबर में बैंक का शुद्ध लाभ 549 करोड़ रुपए रहा था.

वित्त वर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही में पीएनबी की कुल आय बढ़कर 14,203.31 करोड़ रुपए हो गई. इसके मुकाबले पिछले वर्ष इसी तिमाही में आय 13,638.64 करोड़ रुपए रही थी.

समीक्षाधीन अवधि में बैंक में परिचालन मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 3,279 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,732 करोड़ रुपए रहा था. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 13.31 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 8.44 प्रतिशत रहा.

रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 57,721 करोड़ रुपए से घटकर 57,630 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 34,573 करोड़ रुपए से घटकर 34,570 करोड़ रुपए हो गया है.

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में पीएनबी की प्रोविजनिंग 2608.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 2441 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में पीएनबी ने 1954 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi